आगरा शमशाबाद फतेहाबाद जाजू मनिया धौलपुर रेलवे स्टेशन पर मुला कात की सभी ने जोरदार स्वागत सम्मान किया लोकेश मीना सम्पूर्ण समर्थन दिया लोकेश मीना के लिए चुनाव चिन्ह घोड़ा पर वोट देकर विजय बनाएं आप सभी लोगों से अपील है की सभी साथियों ने पूर्ण भरोसा और विश्वास दिलाया है
कि आगरा मंडल ईसीसी सोसायटी द्वारा दिनांक 26 /6/ 2024 को दिनां बुधवार को डेली गेट प्रत्याशी पद हेतु निवेदक रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर ऐसोसिऐशन प्रत्याशी लोकेश मीना ने चेनवी समी करण तेजी से शुरूकर दिया गया है रेलवे कर्मचारीयों में काफी उत्सह देखने को मिला उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल ईसीसी सोसायटी द्वारा डेलीगेट प्रत्याशी पद हेतु निवेदक रेलवे कर्मचारीट्रैकमेंटेनर ऐसोसि ऐशन रेलवे कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला
रेलवे कर्म चारीयों ने बताया हमारी वोटिंग लग भग छ:हजार के लगभग वोटर है प्रत्याशियों को संभाल मिल चुका है कुछ नीरदली भी मैदान में उत्तर आए हैं यह तो आने वाला वक्त बता एगा रेलवे ईसीसी कर्मचारियां ऐसोसि ऐशन के वोटर तय करेंगे किसका किसको अपना प्रतिनिधि बनाएंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा
रिपोर्टर- राजकुमार मीना
- संतों में छिड़ा वाकयुद्ध: रामभद्राचार्य बोले– अविमुक्तेश्वरानंद के साथ अन्याय नहीं हुआ, उन्होंने खुद नियम तोड़े - January 21, 2026
- प्रयागराज विवाद पर बोले द्वारका पीठाधीश्वर: गंगा स्नान से रोकना गौहत्या के समान पाप…सत्ता का अहंकार न करे प्रशासन - January 21, 2026
- CJM साहब को वापस लाओ…संभल में सीजेएम के तबादले पर वकीलों का भारी हंगामा, कोर्ट के बाहर नारेबाजी - January 21, 2026