Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लाइज यूनियन (उ.प्र.) का त्रिवार्षिक अधिवेशन, होटल अतिथि वन, वाटरवर्क्स चौराहा, आगरा में मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन आर. के. शर्मा महामंत्री ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ फेडरेशन ने संस्था के संस्थापक महामंत्री स्व. ओ.पी.गुप्ता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार अध्यक्ष आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ फेडरेशन थे। अधिवेशन में समस्त उ.प्र. के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में बारहवें द्विपक्षीय समझौते के पर विस्तृत चर्चा हुई। आज के परिदृश्य में बैंक कर्मचारियों द्वारा कार्य करते समय आ रही परेशानियों तथा प्रबंधक मंडल के द्वारा कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव डाल कर कार्य करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इसके उपरांत अगले 3 वर्ष हेतु चुनाव सम्पन्न हुए। विक्रांत दुबे, शाखा जौनपुर मंडल, वाराणसी को प्रांतीय अध्यक्ष तथा श्री सत्य प्रकाश सिंघल आगरा को पुनः महामंत्री सहित प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव हुए। श्री सिंघल नेशनल कंफेडरशन बैंक एम्प्लाइज उ.प्र. के भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। इसके साथ ही आगरा के श्री अशोक वशिष्ठ एवं अन्य 12 उप महामंत्रियों का भी चुनाव हुआ।
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025
- Agra News: विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का MLC विजय शिवहरे ने किया लोकार्पण - August 19, 2025