मनी लॉन्ड्रिंग: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने किया तलब

मनी लॉन्ड्रिंग: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने किया तलब

NATIONAL


महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे मुश्किलों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें रविवार को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 5 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे 3 दिन पहले ही रिटायर हुए हैं।
मुंबई के पूर्व पलिस कमिश्नर संजय पांडे जब राज्य के डीजीपी थे तब उन्होंने तब के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामले को हल्का करने का दवाब बनाया था। संजय पांडे का विवादों से भी काफी नाता रहा है।
ईडी ने उन्हें NSE सर्वर कंप्रोमाइज मामले में समन भेजा है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार चित्र रामकृष्ण मामले में एक कंपनी तैयार की गई थी। यह कंपनी संजय पांडे की थी। इन दोनों ही मामलों मं ईडी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh