गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आसमान में ठहर गई हर किसी की नजर

NATIONAL


गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए। गणतंत्र दिवस 2022 की परेड का सबसे रोमांचकारी वीडियो देखिए। रूद्र, बाज और अमृत फॉर्मेशन में भारतीय लड़ाकू विमानों के पायलट्स ने आसमान में करतब दिखाए। ‘रूद्र’ फॉर्मेशन में 2 ध्रुव हेलिकॉप्‍टर और 2 ALH रुद्र हेलिकॉप्‍टर ने हिस्‍सा लिया। इस फॉर्मेशन का नेतृत्व 301 आर्मी एविएशन स्पेशल ऑपरेशंस के कर्नल सुदीप्तो चाकी ने किया। ‘अमृत’ फॉर्मेशन में 17 जगुआर शामिल हुए। इसका नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अविनाश सिंह, गौरव अरजरिया, विंग कमांडर संदीप जैन, ग्रुप कैप्टन एन. पी. वर्मा, विंग कमांडर प्रखर, विंग कमांडर रोहित राय, विंग कमांडर सिद्धार्थ, विंग कमांडर अंकुश तोमर और पवार ने किया। ‘बाज’ फॉर्मेशन में एक राफेल, दो जगुआर, दो मिग-29 यूपीजी, दो सुखोई- 30 MKI एयरक्राफ्ट शामिल हुए।
पहली बार शूट हुए कॉकपिट वीडियो
फ्लाईपास्‍ट के दौरान राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे विमान नजर आए। पायलट्स ने राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत जैसे फॉर्मेशंस का प्रदर्शन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और तिरंगे गुब्बारों के साथ हुआ। भारतीय वायुसेना ने पहली बार फ्लाई पास्ट के दौरान कॉकपिट वीडियो दिखाने के लिए दूरदर्शन के साथ टाईअप किया था।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh