भोपाल। मध्य प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, लोकायुक्त के छापे के बाद अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ईडी ) ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। लोकायुक्त के छापे के दौरान 52 किलो सोने की बिस्किट कार से मिले थे. तब से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) सोने के बिस्कुट का सोर्स तलाशने में जुटी है। जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा के दुबई से लौटने का इंतजार कर रहीं हैं। उसके वहां से लौटने के बाद सौरभ और उसके परिवार से पूछताछ की जाएगी।
वहीं इसी मामले की जांच में जुटी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के अरेरा ई-7 में बने दफ्तर पर दबिश देकर टीम ने कुछ जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। बताया गया है कि दफ्तर के सामने घरों के सीसीटीवी चेक करने जब टीम पहुंची तो पता चला कि वह कार जिसमें सोना मिला, वह यहां से निकली थी। इसके अलावा आयकर विभाग के हाथ सौरभ शर्मा की डायरी लगने की भी चर्चा है। इस डायरी में सालभर में 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन की बात लिखी है। जांच टीम को यूपी के 52 जिलों के आरटी ओके नाम-नंबर भी इस डायरी में मिले हैं।
भोपाल में पिछले तीन दिनों में तीन बड़े छापे मारे गए जिनमें से सबसे बड़ी छापेमारी रिटायर्ड आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई। छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर से ढाई करोड़ रुपये नकद और 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी बरामद हुई। इसके अलावा त्रिशुल कंस्ट्रक्शन और क्वॉलिटी कंस्ट्रक्शन के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये की नकदी मिली। ऐसे में पुलिस मामले की हर तरफ से जांच में जुटी हुई है।
सौरभ शर्मा का नाम अब चर्चा का विषय बन गया है। ग्वालियर के रहने वाले सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी उनके पिता के निधन के बाद अनुकंपा में मिली थी। 12 साल की सेवा के बाद उन्होंने वीआरएस लिया और रियल एस्टेट और बाकी कामों से जुड़ गया. सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड में एक अंडरग्राउंड लॉकर का पता चला जिसमें चांदी और जरूरी दस्तावेज मिले।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025