राशन घोटाला मामले में ईडी ने शंकर आध्या को कोर्ट में पेश किया

REGIONAL

राशन घोटाला मामले में ईडी ने तृणमूल नेता और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी सहयोगी शंकर आध्या को आधी रात को बनगांव से गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी ने छापेमारी के दौरान उससे साढ़े आठ लाख रुपये बरामद किया. एक अलमारी में नकदी मिले.

शनिवार को ईडी ने शंकर आध्या को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि शंकर आध्या के 90 फॉरेक्स एक्सचेंज हैं. ये भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित हैं. ये संस्थाएं धन का काम आदान-प्रदान करती थी. डॉलर के एक्सचेंज का काम करती थी. इससे करीब 20,000 करोड़ रुपये देश के बाहर भेजे गए हैं. ईडी का दावा है कि इसमें लगभग 9000-10000 करोड़ रुपए गिरफ्तार पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के थे.

ईडी के अधिकारियों का कहना है कि करीब 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर अनैतिक रूप से हुए हैं. या तो सीधे ट्रांसफर किए गए हैं या फिर अनैतिक रूप से बांग्लादेश के माध्यम से इनका ट्रांसफर किया गया है.

बता दें कि इसके पहले केंद्रीय एजेंसी ने बांग्लादेश की सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की थी. वहां पर विदेशी मुद्रा ट्रांसफर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. आरोप है कि बांग्लादेश से तस्करी के माध्यम से विदेशी मुद्रा लाए जाते हैं या फिर बांग्लादेश से भेजे जाते हैं. इसमें सीमावर्ती इलाके के तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हैं.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh