चना और खजूर को साथ में खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है. इसके नियमित सेवन से स्वस्थ से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
चना और खजूर दोनों में विटामिन-ए,बी, फाइबर, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन दोनों को एक साथ खाने से बॉडी को एनर्जी तो मिलती ही है लेकिन इसके साथ ही इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इन्हें खाने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिल सकता है.
हड्डियां होंगी मजबूत
चना और खजूर दोनों को एक साथ खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. इन दोनों में ही भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. शरीर में कैल्शियम पूरा होने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. नियमित रूप से इन्हें खाने जोड़ों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
कब्ज
अगर आपका पेट साफ नहीं होता या कब्ज की समस्या है, तो चना-खजूर इस समस्या को ठीक कर सकते हैं. इन दोनों में फाइबर भी भरपूर पाया जाता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. चना और खजूर एक साथ खाने से पेट आसाना से लाफ हो जाता है.
एनीमिया
जिन लोगों को एनीमिया की समस्या है, उन्हें चना और खजूर खाना चाहिए. इन दोनों में आयरन भी पाया जाता है, जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और खून की कमी दूर हो सकती है.
इम्यूनिटी करे मजबूत
इसके अलावा, नियमित चना और खजूर खाने से शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. दरअसल, इन दोनों ही चीजों में आयरन और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं. यही वजह है कि इन दोनों को एक साथ खाने से हमारी इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इससेआप कई तरह की बीमारियों और संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं.
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025