आगरा। यूं तो केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन समझा जाता है कि यूपी तक मानसून के पहुंचने में तीन से चार दिन का और वक्त लगेगा। अरब सागर में बन रहे हवा के दबाव के कारण मानसून अत्यधिक सक्रिय हो हया है। इसका रुख उत्तर-पश्चिम और पश्चिम की तरफ है। इसकी वजह से आज तड़के दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही 60-70 किमी प्रघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं। मानसून पूर्व की इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई और मौसम को सुहावना बना दिया। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा में भी भारी बारिश हुई है।
आगरा में तड़के तीन बजे तेज बारिश हुई। इसके बाद काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही यह मानसून पूर्व बारिश का संकेत है। वैसे शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी करा दिया था। तड़के गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की भी जानकारी है।
मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, भारी बारिश, गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी थी. इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी करने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली।
दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुई है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। तूफान के दौरान 25 से अधिक उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया।
इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025