कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इन जिलों में 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

REGIONAL

हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अब मेरठ में कांवड़ियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं की हैं। वहीं, कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने लगी हैं। इसके मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक जनपद में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को शिवरात्रि है। इसके बाद 24 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। मुजफ्फरनगर में भी 16 से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र महीने सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई है. इन दिनों बड़ी संख्या में शिव भक्त पवित्र नदियां से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों बड़ी सख्या में कांवड़ियां जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं. इसी के चलते कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के रास्ते आने वाले उत्तर प्रदेश के दो जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टी का फैसला लिया गया है.

मेरठ-मुजफ्फरनगर में बंद रहेंगे स्कूल

16 से लेकर 23 जुलाई यानी 8 दिनों तक मेरठ और मुजफ्फरनगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 16 से लेकर 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 23 जुलाई को शिवरात्रि है, इसके बाद स्कूल खोले जाएंगे. मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है.

‘आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई’

मुजफ्फरनगर के डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों को स्कूल बंद रखने के आदेश भेज दिए हैं. डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मध्यनजर स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकी बोर्ड की शिक्षण संस्थाएं 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगी.

इसी के साथ यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी आदेश लागू रहेगा. आदेश के बावजूद सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुले मिलते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

साभार सहित

 

Dr. Bhanu Pratap Singh