ड्रग्स केस: SIT और NCB ने कहा, आर्यन के खिलाफ सबूत न होने की बात बेमानी

ड्रग्स केस: SIT और NCB ने कहा, आर्यन के खिलाफ सबूत न होने की बात बेमानी

ENTERTAINMENT


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अभी राहत नहीं मिली है। पहले खबर आई थी कि आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन अब इस पर SIT चीफ और NCB डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जांच अभी जारी है। ये कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, ‘ये कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जांच अभी जारी है। कई बयान दर्ज किए गए हैं। अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।’
इससे पहले बताया जा रहा था कि आर्यन को क्लिनचिट मिलने वाली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की तरफ से ये जानकारी सामने आई थी। बताया जा रहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि वो एक बड़ी ड्रग्स साजिश या इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा थे। क्रूज पर मारी गई रेड में भी कुछ अनियमितताएं थीं, जिस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई।
NCB की मुंबई यूनिट के विपरीत SIT ने कुछ निष्कर्ष निकाले थे, जिन्हें अधिकारियों ने HT के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया कि आर्यन खान के पास कभी भी ड्रग्स नहीं था, इसलिए उसका फोन लेने और चैट की जांच करने की कोई जरूरत नहीं थी। चैट से ये नहीं पता चलता है कि आर्यन किसी इंटरनेशनल सिंडिकेट का हिस्सा था। छापे की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी, जैसा कि NCB मैनुअल द्वारा अनिवार्य किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं को सिंगल रिकवरी के रूप में दिखाया गया है।
ली जाएगी कानूनी राय
हालांकि, सभी चीजों को सुनिश्चित करने के लिए SIT की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और NCB के डायरेक्टर SN प्रधान को रिपोर्ट सौंपने में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं। आखिरी फैसला लेने से पहले कानूनी राय ली जाएगी। खासतौर पर इस पहलू के लिए कि क्या आर्यन पर ड्रग्स कंज्यूम करने के लिए आरोप लगाया जा सकता है, भले ही उसने कोई ड्रग्स नहीं ली।
पिछले साल NCB ने मारा था छापा
पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने पिछले साल 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारा था। NCB को इस छापेमारी में ड्रग्स और नकद रुपये भी बरामद हुए थे। आर्यन के साथ 17 और लोगों के नाम भी सामने आए थे। इस केस में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कई दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। इस दौरान राजनीति के गलियारों में भी काफी हलचल देखने को मिली थी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh