कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन दिन का समय

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन दिन का समय

NATIONAL REGIONAL

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा ने की आगरा में समीक्षा बैठक

Agra (Uttar Pradesh, India) ताजनगरी में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा डा0 रजनीश दुबे ने सोमवार को जनपद में की गई तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य शेष हैं, उसे तीन दिन में पूर्ण कराते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एस0एन0 मेडिकल काॅलेज में तैनात स्टाफ सहित संचालित स्वास्थ सेवाओं व प्रारम्भ होने वाले आइसोलेशन वार्ड में हुए कार्य की भी जानकारी प्राप्त की।

अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के दिए निर्देश

प्रमुख सचिव ने कहा कि सी0सी0टी0 आक्सीजन गैस सप्लाई, बेड, साफ-सफाई आदि को पूर्ण कराते हुए दिनांक 15 मई तक प्रारम्भ करायें। जिससे आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें। उन्होंने सभी कार्य से संम्बन्धित नामित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायें। उन्होंने पर्यवेक्षण के लिये मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ एप्रोच रोड को भी शीघ्रता से बनवाने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी स्टाफ नियुक्त किया जाए। उसे प्रशिक्षित करायें जिससे कार्य करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाये। उन्होंने विभिन्न स्तर यथा- कोविड इमरजेंसी, वंेटीलेटर आदि की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की।

एस एन मेडिकल कॉलेज को नहीं बनाना है क्वारंटाइन

उन्होंने कहा कि जो वेंटीलेटर नोएडा से प्राप्त होने हैं, उनके सम्बन्ध में बात करके प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित वार्डब्वाय, टेक्नीशियन, नर्स आदि को ही ड्यूटी पर लगायें और यदि प्रशिक्षित नहीं हैं तो, उनको प्रशिक्षण दिया जाए। जो भी टेक्नीशियन आदि कम है उनको प्राइवेट से समन्वय करके प्राप्त करने के लिये जिलाधिकारी से कहा कि ऐसे चिकित्सालय को भी चिन्हित किया जाए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर नॉन कोविड, नॉन इमरजेंसी, वेंटीलेटर आदि को उपयोग में लाया जा सकें। बैठक में उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर से भी समन्वय बनायें। जिससे उनकी सेवायें ली जा सकें। उन्होंने कहा कि एस0एन0 मेडिकल काॅलेज को क्वारंन्टाइन नहीं बनाना है। ओ0पी0डी0 का संचालन व बुखार आदि के मरीजों को रखा जाए। डायलिसिस मशीन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, उसके क्रय की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करते हुए क्रय करायें। जिससे उसका लाभ मिल सके।

सफाई कर्मियो को लेकर अधिकारियों पर हुए नाराज

प्रमुख सचिव ने कहा कि जो भी मरीज आये उनको जिम्मेदारी के साथ देखा जाये। जिससे उन्हें भटकना न पड़े। इस कार्य के लिये सम्भव हो तो एन0जी0ओ0/वालेंटियर की भी सेवायें ली जाए और उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित अन्तराल से मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जानते रहें। जिससे उनकी समस्या की जानकारी हो सकें और उन्हें इलाज दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि एक्टिव ड्यूटी में अधिक उम्र के लोगों को न लगायें। अस्पताल में सफाई कर्मियों की जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि संख्या के अनुरूप सफाई कर्मी कार्य पर नहीं पाये गये। इस पर सम्बन्धित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उपस्थिति की सही-सही जानकारी उपलब्ध करायें। साथ ही सभी मरीजों के भोजन के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की और उसमें सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी एस0एन0 मेडिकल काॅलेज में भोजन की व्यवस्था देख रहा है, उससे पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाय। उन्होंने सी0एम0ओ0, सी0एम0एस0 तथा प्रिंसिपल एस0एन0 मेडिकल काॅलेज को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे जरूरतमंदो को समय से सही उपचार मिल सकें और वह भटकने को मजबूर न हों।

मुख्य विकास अधिकारी को दिए निर्देश

प्रमुख सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा को निर्देश दिए कि कन्टेनमेंट जोन में स्वास्थ्य कैम्प लगवायें तथा जो भी इमरजेंसी केस हों उनकी भी सूची उपलब्ध करायें और यह भी संज्ञान लिया जाय कि जो भी पाजिटिव केस आ रहें हैं वह किसके सम्पर्क अथवा बिना किसी सम्पर्क के हो रहें हैं और किस क्षेत्र से आ रहें हैं। जिससे उसकी स्थिति को समझा जा सकें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग का कार्य बहुत ही सही ढंग से हो, जिससे रिपोर्ट सही प्राप्त हो सकें। कन्टेनमेंट जोन में और जाॅच टीम बढ़ा दें, जिससे सूचना मिलने पर वहाॅ पर भेंजकर जाॅच करायी जा सकें। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी सी0एम0एस0 से प्राप्त की तथा सी0एम0ओ0 से डाक्टरों आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग श्री आलोक कुमार, आयुक्त श्री अनिल कुमार, जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह, विशेष कार्याधिकारी (अपर निदेशक स्तर) डा0 अविनाश कुमार सिंह एवं विभगाध्यक्ष, पल्मोनरी विभाग,एस0जी0जी0आई0 प्रो0 आलोकनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *