त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बने डॉक्टर माणिक साहा, शपथ ली

त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बने डॉक्टर माणिक साहा, शपथ ली

POLITICS


डॉक्टर माणिक साहा ने त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है. त्रिपुरा में अगले साल चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में बदलाव किया है.
बीजेपी नेता बिप्लब देब ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद माणिक साहा को ये ज़िम्मेदारी दी गई है.
बिप्लब देब ने ही विधायक दल की बैठक में डॉक्टर साहा के नाम का प्रस्ताव रखा था. साल 2018 में जब बिप्लब देब को पार्टी ने त्रिपुरा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया उसके बाद डॉक्टर साहा को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया.
इसी साल अप्रैल में हुए राज्यसभा चुनाव में जीतकर डॉक्टर साहा संसद पहुंचे हैं. पेशे से दंत चिकित्सक डॉक्टर साहा को प्रदेश में काफी सज्जन व्यक्ति के तौर देखा जाता है.
इससे पहले भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में मुख्यमत्री तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी.
बीजेपी को इस प्रयोग का हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में फायदा हुआ और पार्टी को दोबारा सत्ता मिली. माना जा रहा है कि बीजेपी फिर ऐसा ही प्रयोग पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में कर रही है.
-एजेंसियां