उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल और मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जागरूकता शिविर
आगरा। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस मौके पर सिकंदरा स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल और एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में निशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा और डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने 80 महिलाओं को निशुल्क परामर्श प्रदान किया, साथ ही हीमोग्लोबिन और बीएमडी जांचें फ्री की गईं।
डॉ जयदीप मल्होत्रा ने कहा महिलाएं कभी अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज न करें। घर के पुरुष भी उनको समय समय पर चिकित्सकों के पास परामर्श के लिए लेकर जाएं। डाॅ. नीहारिका ने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। जब वे स्वस्थ होंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ और सुखी होगा।
वहीं उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में महिला स्वस्थ, परिवार स्वस्थ विषय पर मरीजों और उनके साथ आए परिवारीजनों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ आरसी मिश्रा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों।
डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी है कि वे घर की महिलाओं का ध्यान रखें और समय-समय पर डाॅक्टरों से परामर्श एवं आवश्यक जांचें कराते रहें। रीजनल हैड उजाला सिग्नस हेल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन व्यायाम पर जोर दिया। डॉ राजीव लोचन शर्मा और डॉ राघव सिंघल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस, स्वास्थ्य की उपयोगिता को बताता है। इस दिन हमें स्वास्थ्य को अहमियत देने का संकल्प लेना चाहिए।
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे: 2027 तक 7.2 प्रतिशत तक जीडीपी वृद्धि का अनुमान, महंगाई पर रहेगी लगाम - January 29, 2026