डॉ जयदीप मल्होत्रा और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को सेफाॅग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

डॉ जयदीप मल्होत्रा और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को सेफाॅग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

HEALTH

 

 14 वें सेफाॅग अधिवेशन में आगरा के डाॅक्टरों ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की

मुंबई के द ललित होटल में 14वें सेफाग अधिवेशन के दौरान, आगरा के डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सेफाग (साउथ एशिया फेडरेशन आबस्टेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजी) के इस अधिवेशन में आगरा के डॉक्टरों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस अवसर पर, किशोरी स्वास्थ्य और गर्भवतियों के साथ-साथ ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, और इस चर्चा का पैनल डिस्कशन आगरा के डॉक्टरों की अध्यक्षता में हुआ।

23 और 24 अक्टूबर को मुंबई के द ललित होटल में आयोजित 14वें सेफाग अधिवेशन में बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, और अन्य तमाम एशियाई देशों के 500 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉ. जयदीप मल्होत्रा को एजुकेशन आफ सेफाग की उपाध्यक्ष चुना गया है, और सेफाग के डायरेक्टर इंटरनेशनल अफेयर्स के रूप में डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा का चयन किया गया है। इसके साथ ही, आगरा की डॉ. रूचिका गर्ग को सेफाग का जनरल एडिटर बनाया गया है।

इसके अलावा, तीन साल से फाग्सी के समकक्ष में काम कर रही वाईटीपी कमेटी को डॉ. मेहरू दारा हंसोतिया बेस्ट कमेटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जिसका आयोजन डॉ. नीहारिका की टीम द्वारा जनवरी 2024 में हैदराबाद में किया जाएगा।

2009 में सेफाग के फाउंडर एडिटर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा थे, और उनके बाद 10 साल तक डॉ. जयदीप ने इसकी एडिटरशिप का जिम्मा संभाला। सेफाग जनरल विश्व भर में विद्यमान है और युवा छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

साइंटिफिक सत्रों में, डॉ. जयदीप ने एडोलेसेंट हेल्थ के बारे में पैनल डिस्कशन का माध्यम बनाया, जहां उन्होंने किशोरी स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास पर गहनता से चर्चा की। वहीं, डॉ. नरेंद्र ने प्रेग्नेंसी और लेबर के संदर्भ में ब्लड और ब्लड प्रोडक्ट्स के उपयोग पर पैनल डिस्कशन की मध्यस्थता की, और उन्होंने इस विषय पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की, जो जल्द ही प्रकाशित होने वाली हैं।

सम्मेलन के अंत में, डॉ. जयदीप ने 400 पेज की ‘साउथ एशिया पुस्तक’ का विमोचन किया, जिसका उन्होंने संपादन किया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh