उत्तरप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष बने डॉ अनुराग शर्मा – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

उत्तरप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष बने डॉ अनुराग शर्मा

Crime

 

आगरा।आगरा कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शिक्षा परिषद में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है ।

शिक्षाविद डॉ अनुराग शर्मा लगभग बीस वर्षों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनके विभिन्न विषयों पर रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए है । कंप्यूटर साइंस में बीटेक,एमटेक,पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । शिक्षक कॉलोनी, जयपुर हाउस निवासी डॉ शर्मा अनेक सामाजिक संघटनो के साथ मिलकर सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है तथा छात्रों के बीच उच्च शिक्षा, समाज जागरण के प्रचार प्रसार के लिये भी निरंतर प्रयासरत हैं । आपके पिता स्वर्गीय चंद्रपाल शर्मा प्रसिद्ध शिक्षाविद रहे है और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सदस्य भी रहे , माताजी भी शिक्षिका रही है पत्नी डॉ अर्चना द्विवेदी रसायन विज्ञान में पीएचडी है। पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है ।

आपके मनोयन पर आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला, डॉ संजीव भारद्वाज, श्री शैलेन्द्र नरवार,डॉ पंकज शर्मा, डॉ राजीव उपाध्याय ,दिवाकर तिवारी ,तत्सत शर्मा, पंकज जी, शशिकांत गुप्ता, नितिन बहल, आगरा कॉलेज के शिक्षकगणों आदि ने शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उच्चशिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी का आभार प्रकट किया है ।

Dr. Bhanu Pratap Singh