कुत्ते गुंजन को नोंच-नोंच कर खा गए फिर भी शास्त्रीपुरम में street Dogs का जबरदस्त आतंक

Crime

पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा, शास्त्रीपुरम क्षेत्र को आवारा कुत्तों आतंक से मुक्ति दिलाए नगर निगम- आनंद लोधी

Agra, Uttar Pradesh, India.अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने शास्त्रीपुरम के अंतर्गत घोघई गाँव की दस वर्षीय मासूम गुंजन की कुत्तों को काटने के बाद हुई मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की।

युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि मासूम गुंजन की मौत के पीछे कहीं ना कहीं डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है।उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जाँच कर सम्बंधित लोगों पर कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को पाँच लाख मुआवजा देने की माँग की।

उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के लिए कहीं ना कहीं नगर निगम भी ज़िम्मेदार है।जिस क्षेत्र में ये घटना हुई वहाँ अंधेरा रहता है,अभी हाल ही में सीमा विस्तार दहतोरा व घोघई गाँव शामिल किए गए हैं। नगर निगम ने शास्त्रीपुरम व आस पास की कोलोनी में विकास कराया,1800 लाइट लगाई किंतु दहतोरा व घोघई में ना कोई लाइट लगाई गयी ना कोई विकास कराया।

गुंजन के परिजनों से बातचीत करते डॉक्टर सुनील राजपूत एवं अन्य

शास्त्रीपुरम क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि उन्होंने एक मासूम की जान की जान ले ली। आगरा नगर निगम क्षेत्र को आवारा कुत्तों से मुक्त करें अन्यथा युवा महासभा आंदोलन को बाध्य होगी।

जिला अध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि परिजनों ने घोर लापरवाही के आरोप लगाए है। डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गयी। बेहतर इलाज के लिए गुंजन को अन्य अस्पताल में भेजा जा सकता था।

संवेदना व्यक्त करने वालों में मंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत, हरिओम लोधी, अभिषेक राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, दीपक लोधी आदि रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh