आगरा। गणतंत्र दिवस पर आगरा में राष्ट्रभाव का अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब अस्पताल और दफ्तरों की व्यस्त दिनचर्या से निकलकर डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने क्रिकेट मैदान में कदम रखा। मकसद साफ था — खेल के ज़रिये यह बताना कि स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की असली ताकत हैं।
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी और आगरा सीए ब्रांच ऑफ एसोसिएशन के बीच चिल्ड्रन एकेडमी, दयालबाग के मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। खुले आसमान और धूप भरे माहौल में खेले गए इस मुकाबले ने खेल, स्वास्थ्य और सामाजिक जुड़ाव को एक साथ जोड़ दिया।
यह मुकाबला सिर्फ रन और विकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘हेल्थ इज़ वेल्थ’ के संदेश को ज़मीनी स्तर पर उतारने का जरिया बना। दोनों संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में परिवार के साथ मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने किया। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर और समाज के जिम्मेदार वर्ग खुद खेल और फिटनेस को अपनाते हैं, तो आम लोगों को भी स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरणा मिलती है।
मौके पर मौजूद नीतेश गुप्ता (सीनियर एक्स प्रेसिडेंट) ने कहा कि भागदौड़ भरी पेशेवर ज़िंदगी में खेल और शारीरिक गतिविधि को समय देना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है।
मैच के समापन पर आगरा सीए ब्रांच के अध्यक्ष गौरव सिंघल और आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और उपस्थित परिवारजनों का आभार जताया।
इस आयोजन में डॉ. गौरव राजपाल सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026
- वृंदावन बालिका संरक्षण गृह से पांच किशोरियां फरार, दो घर पहुंचीं, तीन की तलाश जारी - January 27, 2026