नगर निगम को हस्तांतरित होगा मोक्षधाम
जी-20 कार्यों का भुगतान कर दिया जाए
पथकर सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा मंडल के मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में पथकर सलाहकार समिति की 34वीं बैठक आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि ताजमहल पर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी शू-कवर टिकट काउंटर पर उपलब्ध कराया जाए। जी-20 प्रतिनिधिमण्डल आगमन के समय कराए गए विभिन्न कार्यों के भुगतान के निर्देश दिए गए।
बैठक में पथकर निधि वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्राप्तियां एवं व्यय व अवशेष राशि का विवरण दिया गया। समिति की विगत 33वीं बैठक की अनुपालन आख्या मण्डलायुक्त के समक्ष रखी गई। ताजगंज परियोजना का अनुरक्षण का कार्य, आगरा किला के सामने स्थित पार्किंग ग्राउण्ड को विकसित करने, ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों हेतु वेलकम किट की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य ए.एस.आई. के माध्यम से कराने, विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों पर सूचना बोर्ड, मार्गदर्शक बोर्ड लगाना व अन्य अवस्थापना सुविधाओं, सी.सी.टी.वी. लगाने, रेट्रो रिफ्लैक्टिव बोर्ड, पर्यटक सूचना केंद्र/गाइड डेस्क लगाने, पथ प्रकाश व्यवस्था अनुरक्षण, मरम्मत, सुदृढ़ीकरण, अस्थाई सुलभ शौचालय, फुटपाथ निर्माण, मरम्मत व सौन्दर्यीकरण की समीक्षा की गई।
मोक्षधाम, नगर निगम को शीघ्र हस्तान्तरण हेतु कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में उचित साफ सफाई हेतु मण्डलायुक्त ने बार0बार निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा, उपनिदेशक उद्यान कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।
- मथुरा: बलदेव क्षेत्र में बच्ची से नही हुआ था दुराचार, आधा दर्जन जांचों और रिपोर्टों से सच्चाई एकदम स्पष्ट हुई - April 24, 2025
- Agra News: नगर निगम में बसपा पार्षदों का चौथे दिन धरना समाप्त, सदन की बैठक मई में - April 24, 2025
- पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश…क्या सीमा हैदर भी जायेगी वापस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - April 24, 2025