Devi maheshwari shri ji

श्रीमदभागवत कथा आज से, कलशयात्रा से दिया आमंत्रण

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अर्पण जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा का आयोजन तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास देवी माहेश्वरी श्री जी कथा सुनाएंगी। इसका आगाज आज कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कथा शिव पैलेस, पश्चिमपुरी शास्त्रीपुरम रोड पर अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक होगी।

मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया कलश यात्रा हनुमान मंदिर पश्चिमपुरी से प्रारंभ होकर काली माता मंदिर होते हुए कथास्थल शिव पैलेस पर समाप्त हुई। कलश य़ात्रा ने बड़ी संख्या में बहनों ने भागीदारी निभाई।  इस दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया। कथाव्यास देवी माहेश्वरी ने प्रारंभ में कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला। यात्रा के दौरान विमलेश सारस्वत, शालभा सिंघल, जयनेश्वरी दीक्षित, प्रवीणा राजावत, प्रतिभा जिंदल, नीलम चतुर्वेदी, चेतना चौहान आदि मौजूद रही।

मुख्य यजमान श्रीप्रकाश सिंह (एसपी सिंह), मुकेश चंद गोयल, मुनेन्द्र श्रोत्रिय, मुकेश अग्रवाल ‘नेचुरल’, प्रतिभा जिंदल मंच संचालक,  लालता प्रसाद, नरेश शर्मा, अजेंद्र चौहान, किशोर तिवारी, राष्ट्रीय बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार, पार्षद कमलेश जाटव, राजीव शर्मा, विशाल शर्मा, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, मुनेंद्र श्रोत्रिय, दीपक तोमर एडवोकेट, मुकेश नेचुरल, कमलेश कुमार पार्षद आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।