उत्तर प्रदेश: रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर 5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर 5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

NATIONAL

 

लखनऊ : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रेलवे के एक डिप्टी चीफ इंजीनियर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डिप्टी चीफ इंजीनियर का नाम हरीश कुमार है।

CBI के मुताबिक, हरीश कुमार उत्तर रेलवे के चारबाग डिवीजन में कार्यरत थे। उनके खिलाफ एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि वह बिलों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत की जांच के बाद CBI ने एक ट्रैप प्लान बनाया। हरीश कुमार को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उनके साथ ठेकेदार और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

CBI ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में CBI की कार्रवाई की सराहना की जा रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति का एक उदाहरण है।

Dr. Bhanu Pratap Singh