डाक विभाग ने निकाली प्रभात फेरी

NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

मथुरा। भारत सरकार द्वारा चलाये गए अभियान हर घर तिरंगा 2.0 के तहत मथुरा मुख्य डाक घर के स्टाफ द्वारा एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी मथुरा मुख्य डाकघर से शुरू होकर राजीव भवन तथा सिविल लाइंस से होते हुए मुख्य डाकघर पर संपन्न हुई। प्रवर डाक अधीक्षक मथुरा राम सागर शर्मा, प्रवर डाक पाल रंजीत अग्रवाल, सहायक अधीक्षक शरद कुमार वर्मा कार्यालय सहायक देश दीपक सिंह, अक्षय यादव, प्रखर रस्तोगी, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत दुबे, पुनीत पाठक एवं मुख्य डाकघर के सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने अपने घर पर इस वर्ष 13 से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। सभी लोगों को जागरूक भी किया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस बर्ष भी भारतीय डाक विभाग मात्र 25ध्- रुपये मे भारतीय तिरंगा नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध करा रहा है। प्रवर डाक अधीक्षक राम सागर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा ले सकते हैं। जिसकी कीमत 25 रुपए रखी गई है। ये झंडे डाकघर से भी मैनुअल खरीदे जा सकते हैं, जबकि ऑनलाइन डाक से भी डाकिये द्वारा घर बैठे मंगवाए जा सकते हैं। इस मौके पर इंस्पेक्टर एचके बत्रा, संजय शर्मा, नागेंद्र राणा, मनीष, ओमप्रकाश, राजेश रावत, प्रशांत दुबे आदि उपस्थित रहे।