दिल्ली सीएम आतिशी मारलेना ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, विधानसभा भंग

REGIONAL

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी मारलेना ने आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया। इसके तत्काल बाद वह सचिवालय से बाहर निकल गईं। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर दिल्ली बीजेपी की आगामी रणनीति तय की जा रही है। बैठक में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही अगली सरकार कैसी होगी, इस पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष मौजूद हैं। उधर नई दिल्ली सीट से नव निर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान दिल्ली के एलजी से मिलने पहुंचे। मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले मोहन बिष्ट भी सीएम पद की रेस में हैं। सीनियर विधायक होने के नाते उन्होंने खुद मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था, बधाई देने के लिए लेकिन उन्होंने बुलाया नहीं है।

इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गया है। सीएम के लिए जो नाम रेस में आगे चल रहे हैं, उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मात दी है। अगर बीजेपी सिख चेहरे को प्रमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे है। पूर्वांचल को साधने के लिए कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया जा सकता है। एक महिला भी दिल्ली सरकार में रहेगी। ऐसे में रेखा गुप्ता की लॉटरी लग सकती है। वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी रेस में है। इसके अलावा, सांसदों में मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा का नाम भी इस रेस में है।

बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने आप के मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से हरा कर बड़ी जीत हासिल की है। मारवाह चौथी बार जंगपुरा से विधायक बने हैं। कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं। राहुल गांधी को कांग्रेस की इस गत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मारवाह के मुताबिक अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आतिशी सब मेरे खिलाफ प्रचार करने आए थे। अरविंद केजरीवाल ने मुझे गुंडा कहा था। मंत्री पद की उम्मीद पर कहा कि मैं तो बीजेपी का दरी बिछाने वाला कार्यकर्ता हूं, जो पार्टी आदेश करेगी मानूंगा।

कालकाजी से चुनाव जीतने के बाद शनिवार शाम को आतिशी जश्न मनाती दिखीं। इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, “आपको शर्म आनी चाहिए। आपके दिग्गज नेता हार गए हैं। आतिशी क्या सेलिब्रेट करना चाह रही थीं? सत्ता का इतना लालच भी नहीं होना चाहिए कि इंसान इंसानियत ही भूल जाएं।”

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि विपक्ष के तौर पर हम यह ध्यान देंगे कि बीजेपी जिम्मेदारी से जनता के सभी काम पूरे करे। प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, “हम बहुत आभारी हैं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 10 साल तक काम करने का मौका दिया और हमने काम किया। हम भी लोगों के जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं और हमें उम्मीद है कि बीजेपी लोगों के लिए काम करेगी। हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।”

दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है। उम्मीद है बीजेपी उन सभी मुद्दों को पूरा करेगी, जिनका वादा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों किया। अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामी और अहंकार के कारण चुनाव हार गए। मुझे केजरीवाल का वो ट्वीट याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 3000 से ज्यादा वोट मिले थे, फिर वो 20 हजार से कैसे जीत गए।

Dr. Bhanu Pratap Singh