तमिलनाडु के जबरन धर्मांतरण मामले की जांच CBI करेगी: मद्रास हाई कोर्ट

REGIONAL


चेन्‍नई। तमिलनाडु की मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने तंजावुर में 12वीं की छात्रा की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने 28 जनवरी को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के बाद आत्महत्या करने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दरअसल मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के न्यायमूर्ति जी आर स्वामीनाथन ने लड़की के पिता की याचिका के आधार पर इस मामले को स्थानीय पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया। इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया था कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है और भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की भी मांग की गई थी। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी आत्महत्या की जांच के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया था।

क्या था पूरा मामला
तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने नौ जनवरी को जहर खा लिया था। 19 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। छात्रा ने एक वायरल वीडियो में दावा किया था कि स्कूल प्रबंधन ने उसे जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाया था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल के वार्डन को गिरफ्तार किया था। इसी बीच जहर खाने के बाद उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 19 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

बीजेपी ने उठाया था मामला
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने लड़की की मौत पर ट्वीट कर कहा कि उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। अपने ट्वीट साथ बीजेपी अध्यक्ष ने एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें लड़की बोलती हुई दिख रही है।

इस वीडियो में लड़की कहती दिख रही है, ”मेरे सामने मेरे माता-पिता को इन्होंने कहा कि वे मुझे ईसाई बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईसाई बनने के बाद वे मेरी शिक्षा का ख़याल रखेंगे, इसके बाद से वो मुझे हमेशा डाँटने लगे।’
लड़की ने वीडियो में एक नन का नाम लिया है और कहा कि वही धर्म बदलने के लिए कहती थी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh