“उद्यमी सीधे मेरे पास आएं, कोई अपॉइंटमेट नहीं लेना, इससे अच्छा सिंगल विंडो सिस्टम दे नहीं सकता”
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Noida/Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट लि. (एनआईए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अरुणवीर सिंह ने जेवर एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तारीख घोषित कर दी है। चौंकाने वाली जानकारी दी है कि यह देश का पहला एयरपोर्ट है जो भारतीय रेल, मेट्रो और लाइट रेल ट्रांजिट (LRT) से जुड़ रहा है।
श्री अरुणवीर सिंह ने यह जानकारी वॉन व्लेक्स जर्मनी समूह के जेवर (नोएडा) में नए फुटवियर प्लांट के दूसरे चरण के शिलान्यास समारोह में दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यीडा (यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक डवलपमेंट अथॉरिटी ) द्वारा विकसित किय़ए जा रहे नगर में भविष्य छिपा हुआ है। यहां एयरपोर्ट तैयार है। 15 नवम्बर से 15 दिसंबर, 2024 के मध्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ट्रायल शुरू होगा। मार्च, 2025 से पहले दिन से ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट की क्षमता 225 मिलियन यात्रियों की है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 100 प्रतिशत एफडीआई और लुफ्थांसा की साझीदारी के साथ दुनिया का पहला प्रोजेक्ट है।
श्री सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट को एशिया पैसिफिक का ट्रांजिट हब बनाया जाएगा। यहां मेट्रो और एलआरटी की सुविधा भी आ रही है। गाजियाबाद से एयरपोर्ट एलआरटी चलेगी। मेट्रो और एलआरटी एक ही पटरी पर चलती है। इसके लिए अलग स रेल लाइन बिछाने की जरूरत नहीं होती। बता दें कि वर्तमान में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में 38 देश शामिल हैं, जो विश्व के सतह क्षेत्र का 44 प्रतिशत, विश्व की कुल आबादी का 65 प्रतिशत, विश्व की कुल जीडीपी का 62 प्रतिशत तथा विश्व के माल व्यापार का 46 प्रतिशत योगदान देता है।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने देश में पहली बार जेवर एयरपोर्ट को अपने साथ जोड़ा है। डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर से सीधा जुड़ाव है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता रेल मार्ग से जुड़ेगा। इससे यहां के उद्यमियों का माल रेल के माध्यम से निर्धारित स्थल पर बिना विलंब के पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि यहीं पर उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद का कार्यालय खुलेगा ताकि उद्यमियों को लाइसेंस आदि की समस्या न हो। लारा एक्ट का सर्वाधिक सफल प्रोजेक्ट है।
श्री अरुणवीर सिंह ने उद्यमियों से कहा कि सीधे मेरे पास आएं। मुझसे मिलने के लिए कोई अपॉइंटमेट नहीं लेना होता है। इससे अच्छा सिंगल विंडो सिस्टम दे नहीं सकता हूँ। उद्यमियों की हर समस्या का समाधान होगा।
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट आईजीआई दिल्ली से लगभग 72 किमी दूर, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से 40 किमी, आगरा से 164 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 5,000 हेक्टेयर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर हवाई अड्डे की आधारशिला 25 नवंबर, 2021को रखी। थी। यह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हिंडन में एक क्षेत्रीय एयपोर्ट के बाद दिल्ली-एनसीआर में तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा और उत्तर प्रदेश राज्य का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। यहां छह रनवे हैं।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Conquer Your Stress: Stress Management Device, Master Your Stress, Guide to Master Your Mind, Break Free From Anxiety, Increase Productivity and Achieve Success (Stress Management Series Book 1)
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025
- अखिलेश यादव ने 2027 के लिए की ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की घोषणा, महिलाओं के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी आर्थिक सहायता - March 4, 2025
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025