यूपी में ई-लॉटरी के लिए साइबर ठगों ने बना डाली आबकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट, धोखाधड़ी का केस दर्ज

REGIONAL





लखनऊ। आबकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर बनाकर ठगों ने राजस्व हड़पने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने साइबर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने आबकारी विभाग के ई-लॉटरी 2025-26 के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास किया। इससे राजस्व की क्षति होने की पूरी आशंका है। आम जनमानस भी ठगी का शिकार हो सकता है। वर्ष 2025-26 में आबकारी के फुटकर अनुज्ञापनों को ई-लॉटरी (E-lottery) के माध्यम से व्यवस्थित कराए जाने का निर्णय शासन ने लिया है। इसी क्रम में लोगों को https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करने की सुविधा दी गई है।

साइबर जालसाजों ने ठगी करने व राजस्व को क्षति पहुंचाने के लिए मूल वेबसाइट से मिलती-जुलती नकली वेबसाइट https://upexciseelotteryupsdcgovco.in बनाई है। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव का कहना है कि फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया गया है। जालसाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

-साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh