खाटू नरेश के भव्य दरबार सँग भजनों की रसधार ने सैंकड़ों श्याम प्रेमियों को किया निहाल
Agra, Uttar Pradesh, India. श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत तीसरे दिन शुक्रवार शाम माता महालक्ष्मी और खाटू नरेश के भव्य दरबारों, विशाल फूल बंगलों, छप्पन भोगों, माता वैष्णो देवी की गुफा और समुद्र मंथन सहित दिव्य झांकियों, आकर्षक लाइटिंग और अखंड ज्योति के अलौकिक दर्शनों संग इंदौर के कारीगरों द्वारा इत्र वर्षा ने सैकड़ों श्याम प्रेमियों को निहाल कर दिया। देर रात तक दर्शनों के लिए भक्तों का सिलसिला अनवरत चलता रहा।
आस्था, श्रद्धा और उल्लास के ऐसे दिव्य और भव्य वातावरण में हरियाणा की मशहूर भजन गायिका परविंदर पलक और आगरा के अंकुश शर्मा ने भजनों की रसधार से श्याम प्रेमियों को दीवाना बना दिया।
परविंदर पलक के इस भजन पर सब झूम उठे- ‘तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला है। ये मैं जानता हूं या तू जानता है।’
अंकुश शर्मा ने इस भजन पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया- ‘प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश। कलयुग का राजा खाटू नरेश।’
ये रहे प्रमुख रूप से शामिल
महोत्सव में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पूर्व पार्षद दीपक ढल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, हरिओम गोयल, अमित ग्वाला, विमल गुप्ता और रवि शर्मा गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे।
अतिथियों का स्वागत ट्रस्टी राधे कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अशोक सिंघल मामा, संजीव अग्रवाल, अविनाश राणा और विकास मित्तल (श्याम) ने किया।
आदर्श नंदन गुप्त, भोला नाथ अग्रवाल, सियाराम पवन कुमार कैटरर्स, राकेश अग्रवाल, ऋषभ बंसल, हेमेंद्र मोहता, मनोज जैन सर्राफ, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, आशीष गोयल, अखिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, मोहन कुमार गर्ग, आशीष सक्सेना, राम कुमार अग्रवाल, पवन जैन सर्राफ, कौशल बंसल सर्राफ, गोपाल सिंघल, रितेश गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, आनंद शर्मा, निर्भय मित्तल, अनिल अग्रवाल, पवन जैन सर्राफ और हरीश पंजवानी ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभालीं।
20 अगस्त को सजेगी श्याम रसोई
श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के ट्रस्टी राधे कपूर और अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन 20 अगस्त, शनिवार को शाम 6:00 बजे से महालक्ष्मी मंदिर परिसर में श्याम रसोई सजाई जाएगी। लगभग सात हजार श्रद्धालु रसोई में भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025
- पहलगाम आतंकी हमलाः असम के प्रोफेसर ने कहा, “मैं कलमा पढ़ सकता था, इसलिए बच गया” - April 23, 2025
- Agra News: जगनेर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के नाती का दिन दहाड़े बाजार से अपहरण का प्रयास - April 23, 2025