दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के आगे कूदे दम्पति, मौत

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के आगे कूदे दम्पति, मौत

Crime REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) । जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार को दम्पति ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के पीछे वजह गृह कलेश निकलकर आ रही है। जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक दम्पति की पांच साल की पुत्री 
जानकारी के अनुसार हाथरस जंक्शन इलाके के बरौली के योगेश उसकी पत्नी साधना बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों ही न जाने कैसे रेल ट्रैक पर पहुंच गए और मालगाड़ी के आगे कूद कर दरियापुर के निकट अपनी जान दे दी। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है। दम्पति की पांच साल की पुत्री है। माता-पिता के बीच झगड़ा देख बच्ची रो रही थी।

7-8 वर्ष पूर्व विवाह 

सूचना पर मौके पर थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। उन्होंने बताया कि गांव बरौली दम्पति के बीच विवाद हुआ था। दोनों ने मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जान दी है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि संज्ञान में आया है कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में एक दम्पति का 7-8 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। विवाह के बाद से इनके कुछ अनबन रहने लगी थी। जिसके चलते इन्होने आत्महत्या की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *