Agra (Uttar Pradesh, India)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नाराय़ण सिंह को एक पत्र लिखकर खास अपील की है। आइए जानते हैं पत्र में क्या लिखा है-
1.राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार शहर के रेड जोन एरिया को ही बन्द किया जाए,उसके आसपास के एरिया रेड जोन में सम्मलित न हो, ताकि व्यापारियों को अपनी दुकान खोलने के निर्देश मिल सके जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिती को मजबूत कर व्यापार सुचारु रूप से चला सके।
2.कोरोना ग्रसित कंटेनमेंट जोन का निर्धारण इस तरह है । शहरी क्षेत्र में जहाँ एक कोरोना पॉजिटिव केस है। वहां से 250 मीटर या पूरा मोहल्ला व एक से अधिक केस होने पर 500 मीटर का पूरा एरिया कंटेनमेंट जोन होगा। आगरा प्रशासन द्वारा अपने खुद के दवाई घोषित रेड जोन को नजरअंदाज करते हुए आगरा शहर व उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
3.इससे पूरे आगरा व उसके आसपास का क्षेत्र लॉकडाउन के चौथे चंरण में मिलने वाली छूट से वंचित रह गया है। शहरी क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे वाहन व व्यक्तिगत आवागमन, कंटेनमेंट जोन में औद्योगिक इकाइयों के संचालन, शहरी क्षेत्र की दुकान आदि खोलना एवं सरकारीं व निजी कार्यालय को खोलना आदि के संबंध में भी कोई निर्देश न होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है ।