लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में इस योजना को लेकर तमाम भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई लेकिन ना तो इस विभाग के प्रमुख सचिव पर कार्रवाई हुई और ना ही अधिकारियों पर… अब यूपी सरकार के मंत्री ही जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की बात को कह रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पत्रकारों को रोकते हुए दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सोशल मीडिया में एक वीडीयो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं पत्रकारों को रोको सवाल का जवाब नहीं देना है…उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार हुआ है…
बता दे की यूपी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल की बात कहने वाली सरकार इस योजना में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रही है। अधिकारियों की मनमानी से इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। टेंडर प्रक्रिया के बाद ही इस योजना में भ्रष्टाचार शुरू हो गया।
यूपी में इस विभाग के प्रमुख सचिव पर भी कई आरोप लगे लेकिन आज तक उन पर कार्रवाई नहीं हो सकी। दरअसल यह प्रमुख सचिव लंबे समय से इस विभाग के मुखिया बने हुए हैं। टेंडर के दौरान कई अनियमिताओं का आरोप इन पर लगा। बावजूद इसके यह विभाग के प्रमुख सचिव बने हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अनुराग श्रीवास्तव जैसे अफसर को विभाग का सचिव क्यों बनाया गया है?
साभार सहित
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025