वृन्दावन में काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर बनेः बागेश्वर

INTERNATIONAL NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

देवकीनंदन महाराज के प्रियाकांत जू मंदिर पहुंचे बागेश्वर महाराज

मथुरा। ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने देवकीनंदन महाराज के साथ शिव अभिषेक कर पार्थिव शिवलिंगों की आरती उतारी। उन्होंने कहा वृन्दावन में काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर निर्माण की जरूरत है।

देवकीनंदन महाराज के साथ आगरा जामा मस्जिद सीढ़ियों से केशवदेव विग्रह को वापस लाने का संकल्प भी लिया । प्रियाकान्त जु मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महोत्सव के 30वें दिन बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया।

श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुये धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अब समय भागने का नहीं जागने का है। सब एकत्रित होकर जाग जाओ और भारत को महान राष्ट्र बनाओ। सभी सनातनियों को अपने सनातन चिन्ह धारण करने चाहिये।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंचे। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि शिवलिंग महोत्सव में 6 लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये। कल सवा करोड़ शिवलिंग पूर्ण कर आयोजन का समापन होगा ।