खबर तो वही है, सिर्फ आंकड़े बढ़ रहे हैं बेल की तरह

खबर तो वही है, सिर्फ आंकड़े बढ़ रहे हैं बेल की तरह

HEALTH REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) खबर वही है। घिसी-पिटी। पुरानी। फिर भी हर दिन नई बन जाती है। कारण है कि संख्या बदल जाती है। बैरी कोरोनावायरस की खबर है। वही कोरोना जो जानलेवा बना हुआ है। वही कोरोना जो आगरा के माथे पर कलंक की तरह है। वही कोरोना जो सुरसा की तरह मुँह फैला रहा है। वही कोरोना जिसने आगरा में स्थाई ठिकाना बना लिया है। एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं-

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मरीज 11

आगरा में अब तक कुल कोरोना सकारात्मक मरीज 1177

आगरा में आज ठीक हुए करोना संक्रमित मरीज 10

आगरा में अब तक आज ठीक हुए करोना संक्रमित मरीज 984

आगरा में आज हुई मौतें 02

आगरा में अब तक हुई मौतें 84

आगरा में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 110

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 20250

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 84.03%,

आगरा जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन 64

30 thoughts on “खबर तो वही है, सिर्फ आंकड़े बढ़ रहे हैं बेल की तरह

  1. Amazing issues here. I’m very glad to peer your article.
    Thanks a lot and I’m having a look forward to touch you. my website : mp3 juice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *