Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कोरोना से लम्बी लडाई के बाद वैक्सीन का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। आखिर वह दिन भी गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। शानिवार को मथुरा जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। जिला अस्पताल मथुरा, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृंदावन, केडी मेडिकल कॉलेज छाता, चौमुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों परं टीकाकरण हूआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला चिकित्सालय में बडी स्क्रीन पर जिलाधिकारी के साथ दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्साधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सीधा संबोधन देखा।
जो लोग भ्रम में आकर वैक्सीन नहीं लगावा रहे हैं उनके लिए अलग से एप तैयार किया गया है
नोडल एनयूएचएम मथुरा मानपाल सिंह ने बताया कि पहले दिन मथुरा में पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन 500 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया। पहले दिन पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल पांच सत्र हुए। एक सत्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगायी गई। जो लोग भ्रम में आकर वैक्सीन नहीं लगावा रहे हैं उनके लिए अलग से एप तैयार किया गया है। उनकी काउंसिलिंग होगी। एप के जरिए इस वैक्सीन को लगवाने के लिए उन्हें राजी किया जा सकेगा।
- Agra News: सावन की फुहारों में सजी रचनात्मकता और रंगों की छटा, अग्रवाल महिला संगठन सेवला ने मनाया हरियाली तीज उत्सव - July 20, 2025
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025