कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘गहरी असुरक्षाओं और हीनभावना से ग्रस्त’ होने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री कल लोकसभा में बिलकुल बेतुकी और बकवास बातें करते रहे. सदन में उनका यह सबसे निम्न स्तर था. आज राज्यसभा में भी वह निस्संदेह इसे दोहराएंगे. वह गहरी असुरक्षाओं और हीनभावना से ग्रस्त हैं. इसी वज़ह से वह नेहरू पर सिर्फ़ राजनीतिक ही नहीं बल्कि बेहद घटिया ढंग से व्यक्तिगत हमले भी करते हैं.”
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर पीएम मोदी की तीखी टिप्पणी के एक दिन बाद जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने कभी ऐसा नहीं किया.
उन्होंने कहा, “वाजपेयी और आडवाणी ने कभी ऐसा नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि वह बहुत चालाक हैं. दरअसल, ऐसा करके वह अपने पद का अपमान करते हैं. मेगोलोमानिया (अहंकार की पराकाष्ठा) और (नेहरू फोबिया) नेहरू का डर एक ख़तरनाक मिश्रण है जो मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी इन इंडिया (एमओडीआई) का कारण बन रहा है.”
“भारत के लोगों और विशेष रूप से युवाओं ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी जी का लोकसभा में अंतिम भाषण होगा. पिछले दस साल का अन्याय काल जल्द ही समाप्त होगा.”
-एजेंसी
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025