commissioner agra

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने नगर निगम में कराई खून की जांच, कुछ और काम की खबरें भी पढ़ें

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Prasesh, India. मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आज नगर-निगम स्थित आगरा स्मार्ट सिटी लि0 कार्यालय, स्मार्ट हेल्थ सेन्टर व इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने आगरा स्मार्ट सिटी लि0 में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों और किये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम द्वारा आयुक्त को स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं नगर-निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

आयुक्त ने स्मार्ट हेल्थ सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं एवं प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिये कि प्रचार-प्रसार कराया जाय, जिससे अधिक से अधिक लोग स्मार्ट हेल्थ सेन्टर द्वारा उपलब्ध सस्ता इलाज व दवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। आयुक्त द्वारा स्वयं का ब्लड टेस्ट करवाया गया।

इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा शहर में लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरा, यातायात व्यवस्था, ई-चालान, पैनिक बटन, ठोस कूड़ा प्रबन्धन, गो-लाइव एवं जी0आई0एस0 आदि की विस्तृत जानकारी आयुक्त को दी गयी। आयुक्त ने अब तक किये गये चालान के सापेक्ष की गयी वसूली बहुत कम पाये जाने पर कहा कि चालान की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-चालान की सूचना सम्बन्धित व्यक्ति को एस0एम0एस0 के साथ ही व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से दिये जाने की व्यवस्था विकसित की जाय। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनको सतर्कता के साथ ट्रेस कर आवश्यक कार्यवाही की जाय।

ठोस कूड़ा प्रबन्धन के अन्तर्गत घरों पर लगाये गये आर0एफ0आई0डी0 क्यू0आर0 कोड की जानकारी दी गयी, जिस पर आयुक्त ने कहा कि किसी एक वार्ड को चिन्हित कर आर0एफ0आई0डी0 क्यू0आर0 कोड के तहत् शत्-प्रतिशत् कूड़ा उठान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि डलाबघरों पर भी कैमरा लगाने की कार्यवाही की जाय, जिससे कूड़ा उठान की निगरानी की जा सकें। उन्होंने प्रदूषण लेवल की मानीटरिंग के लिये लगाये गये सेंसर की भी जानकारी प्राप्त की।

मण्डलीय समीक्षा बैठक 12 फरवरी को

आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक 12 फरवरी 2021 को आयोजित की गई है। यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौलि मिश्र ने दी।

रोजगार मेला नौ फरवरी को
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर (नेशनल कैरियर सर्विस), सांई का तकिया, एम0जी0 रोड, आगरा द्वारा 9 फरवरी 2021 को वर्चुअल/ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने दी।