मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविज़न जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निजी सहायक (पीए) रमेश के अनुसार, सतीश शाह ने आज दोपहर लगभग 2:30 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।
25 जून 1951 को मुंबई में जन्मे सतीश शाह ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों और दर्जनों टीवी सीरियल्स में अभिनय कर दर्शकों को खूब हंसाया। उन्हें उनके कॉमिक रोल्स के लिए खास पहचान मिली।
सतीश शाह को 1983 की क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में कमिश्नर डी’मेलो के किरदार से बड़ी प्रसिद्धि मिली थी। वहीं, टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (2004–2006) में उनके निभाए गए इंद्रवदन साराभाई के रोल ने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया था।
उनकी अन्य प्रमुख फिल्मों में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘मैं हूं ना’ (2004) और ‘ओम शांति ओम’ (2007) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन सभी में उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
सतीश शाह ने प्रोड्यूसर मधु शाह से विवाह किया था।
उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके यादगार किरदारों को याद कर रहे हैं।
फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगे सतीश शाह, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और जीवन से भरपूर अदाकारी ने हिंदी सिनेमा और टीवी को एक नई पहचान दी।
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025
- Agra News: गली में बाइक की रफ्तार धीमी करने की हिदायत देने पर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - October 25, 2025
- हास्य अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म और टीवी जगत में छोड़ी अमिट छाप - October 25, 2025