ब्रज के कलाकारों की प्रस्तुति देख होली के रंग में रंगे सदस्य
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
आगरा। होली की उमंग में घुला सद्भावना और आपसी भाईचारे का रंग। आगरा महानगर टेंट, लाइट, क्रोकरी एसोसिएशन का होली मिलन समारोह का आयोजन साई गार्डन खंडारी सम्पन्न हुआ। सभी सदस्यों द्वारा एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी गई एवं ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में होली के रंग और मस्ती में हर कोई डूबा नजर आया। संरक्षक जुगल किशोर चौबे, हरिश्चंद्र बंसल, राम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र कुमार बंसल, अध्यक्ष प्रशांत बंसल, महामंत्री धर्मवीर कौशिक, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष प्रशांत बंसल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का असली रंग आपसी सौहार्द है।
समस्त शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और ईको फ्रैंडली होली खेलने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली खेलन बरसाने आयो रे नटवर नंदकिशोर ….. जैसे गीतों पर फूल और गुलाल उड़ाते हुए होली की मस्ती का खूब आनन्द लिया।
कार्यक्रम में वृंदावन एवं ब्रज के कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से राधा-कृष्ण की भक्ति का अद्भुत वातावरण सृजित किया। इस अवसर पर मुकेश निर्वाणी, सौरभ अग्रवाल, अमन कुलश्रेष्ठ, गौरव जैन, गुंजन गर्ग, तरुण अग्रवाल, मोहित चतुर्वेदी, सुमित चतुर्वेदी, अजीत बंसल, पवन कुमार सियाराम, संजय सैनी, संतोष सिंह, कन्हैयालाल, कुलदीप परमार, विक्रम सिंह, कुलदीप पालीवाल, मुकेश आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुकुल ने किया।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025