उत्तर भारत में चल रही शीत लहर का यातायात पर असर पड़ना जारी है. दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में छाए घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी पर चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आ रही 18 ट्रेनें धुंध के कारण देरी से चल रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें तो निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट हैं.
धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम होने का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई विमान तय समय पर उड़ान नहीं भर पाए. कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा है.
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि अगले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा.
-एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026