उत्तर भारत में शीत लहर जारी, कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित

NATIONAL

उत्तर भारत में चल रही शीत लहर का यातायात पर असर पड़ना जारी है. दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में छाए घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी पर चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आ रही 18 ट्रेनें धुंध के कारण देरी से चल रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें तो निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट हैं.

धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम होने का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई विमान तय समय पर उड़ान नहीं भर पाए. कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा है.

भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि अगले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh