सीएम योगी का आगरा दौरा, खेरिया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, राजनीतिक माहौल हुआ गर्म

REGIONAL

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा पहुंचे। उनके आगमन को लेकर सुबह से ही शहर में उत्साह और चहल-पहल देखने को मिली। निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से पहुंचने के बावजूद, खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

जैसे ही सीएम योगी का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरा, वहां मौजूद सांसद राजकुमार चाहर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, श्याम भदौरिया, राकेश गर्ग, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक चौ. बाबूलाल और प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आयुक्त सभागार पहुंचा, जहां वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में विकास परियोजनाओं, संगठनात्मक मुद्दों और शासन-प्रशासन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एयरपोर्ट से लेकर आयुक्त कार्यालय तक रूट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। PAC, ATS और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें सतर्कता बनाए रहीं। रूट पर लगातार पेट्रोलिंग, सुरक्षा जांच और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था संभाली गई।

सीएम योगी के आगमन से शहर का राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में बैठक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh