लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार लखनऊ में सिल्क एक्सपो-2024 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ‘रेशम मित्र’ पुस्तिका के विमोचन के साथ ही रेशम उत्पादन एवं इसके प्रोत्साहन हेतु अलग-अलग श्रेणियों में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, पूर्ण विश्वास है कि सिल्क एक्सपो -2024 हमारे किसानों की आमदनी बढ़ाने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। सभी किसानों, उद्यमियों और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े स्टेकहोल्डर्स व सम्मानित महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं आयोजन के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
साथ ही कहा, एक नारा हमेशा प्रचलित रहा है, रोटी कपड़ा और मकान। कपड़ा जीवन की आवश्यकता है और किसान की आमदनी बढ़ाने के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम है। यूपी की प्रगति पहले की तुलना में संतोषजनक हो सकती है लेकिन यूपी की संभावनाओं को देखते हुए अपर्याप्त है। सिल्क एक्सपो भी इसका माध्यम बने इसलिए आह्वान करूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश के अंदर वाराणसी और भदोही के आसपास आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर डेवलप करने के लिए केंद्र ने कदम बढ़ाए हैं। काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग में बहुत वृद्धि हुई है। पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल पार्क एक हजार एकड़ में विकसित होने जा रहा है लेकिन कच्चा माल हमें ही तैयार करना होगा। किसान के लिए असीम संभावनाएं हैं। बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सही कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा।
-साभार सहित
- Agra News: होली पर सदर में पथराव और शाहगंज में मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला, सभी एसीपी व डीसीपी शहर भर में लगाते रहे राउंड - March 14, 2025
- यूपी एटीएस ने आगरा से पकड़े दो ISI एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करता था काम - March 14, 2025
- Agra News: गुलाल के गोटों संग खाटू नरेश ने खेली भक्तों संग होली, श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का समापन - March 14, 2025