शांतिवन के डॉयमंड हाउस में दस हजार से अधिक लोगों को करेंगे संबोधित
संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से करेंगे भेंट
Abu Road, Rajasthan, India. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन, आबू रोड में 3 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे। मुख्यमंत्री शांतिवन में बने विशाल डॉयमंड सभागार में मौजूद देशभर से पहुंचे भाई-बहनों को संबोधित करेंगे। साथ ही संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर शांतिवन में दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने काफिले के साथ शांतिवन पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल चौधरी, एसपी ममता गुप्ता, एडिशनल एसपी देवेंद्र शर्मा, एडिशनल एसपी अमर सिंह चंपावत ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर चौधरी और एसपी गुप्ता ने संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय से जरूरी जानकारियां लीं और सीएम की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए।
बीके मृत्युंजय ने कलेक्टर को बताया कि संस्थान के मुख्यालय में तत्कालीन राष्ट्रपति भी आ चुके हैं। आए दिन वीआईपी मूवमेंट होता है। ब्रह्माकुमारीज में मुख्य रूप से साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है। इसकी कलेक्टर ने सराहना करते हुए कहा कि आपकी संस्था में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद और दुरुस्त होती हैं। हर जगह विशेष साफ-सफाई देखने को मिलती है। पीआरओ बीके कोमल ने अधिकारियों को बताया कि हमारे यहां देश-विदेश से लोग आते हैं, इसलिए सभी की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। सभी को समय प्रति समय भोजन, चाय मिलती रहे, इसकी समुचित व्यवस्था की जाती है।
शांतिवन में मंगलवार को देर रात तक तैयारियां जोरशोर से चलती रहीं। डॉयमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 21 ब्रह्माकुमारी बहनें कलश और पुष्पगुच्छ के साथ गेट पर मौजूद रहेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद गहलोत का यह पहला ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आगमन होने जा रहा है। अधिकारियों के काफिल के साथ माउंट आबू एसडीएम कनिष्क कटारिया, आबू रोड एसडीएम अरविंद शर्मा, माउंट आबू सीईओ योगेश शर्मा, सदर थाना सीआई हरचंद देवासी सहित पुलिसबल मौजूद रहा।
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025