श्रीलंका में रविवार को रेसिंग इवेंट के दौरान एक कार के बेकाबू होने की वजह से हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 18 लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा श्रीलंका के सेंट्रल हिल्स इलाके में हुआ.
सेना की ओर से बताया गया कि मरने वालों में रेस का आयोजन करवाने वाले अधिकारी, दर्शक और 8 साल की एक लड़की शामिल है.
रेस का आयोजन श्रीलंका की सेना ने दियातलावा में करवाया और यह श्रीलंका सेना का 28वां इवेंट था.
रेसिंग इवेंट को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शक पहुंचे थे. हालांकि इस हादसे के बाद इवेंट को बीच में ही रद्द कर दिया गया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया ‘स्प्लैश 2025’, बच्चों को ‘सपनों’ के रंग भरने का सुनहरा मौका, विजेताओं को मिलेगा ₹1 लाख और दुबई यात्रा का अवसर - November 3, 2025
- भ्रष्टाचार का भाईचारा निभाने वाले भूल गए कि भाजपा किसी की नहीं होती, अखिलेश यादव का तीखा निशाना - November 3, 2025
- सपा की गुटबाजी पर शिवपाल सिंह का बड़ा एक्शन, बदायूं जिले की सभी फ्रंटल इकाइयां भंग, जिलाध्यक्ष को ही रखा पद पर - November 3, 2025