AIIMS दिल्ली में कार पार्किंग मरीजों की जेब पर भारी, भर्ती मरीजों के परिवार को पास सिस्टम लागू हो तो बात बने

NATIONAL

 

Live Story Time

New Delhi, Capital of India. वैदिक सूत्रम चेयरमैन एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि दिल्ली एम्स हॉस्पिटल को मरीजों के परिवारों को कार पार्किंग में पास सिस्टम लागू करना चाहिए, विशेषकर उन मरीजों के परिवारों को जो मरीज हॉस्पिटल में जांच के बाद भर्ती कर लिए जाते हैं। क्योंकि एम्स की कार पार्किंग के रेट 12 रुपये घन्टें के हिसाब से लगते हैं। यदि किसी मरीज के परिवार के 10-12 घण्टे ओपीडी में मरीज को दिखाने आते हैं और मरीज को दिखाकर वापस लौट जाते हैं तो पार्किंग के ये रेट जायज भी कहे जा सकते हैं, लेकिन यदि किसी मरीज को जांच के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है तो कम से कम 10 दिन के लिए मरीज भर्ती होता है, अगर 10 दिनों के दौरान मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है तो वह मरीज 20 या उससे अधिक दिन भी एम्स हॉस्पिटल में रुकता है, ऐसे में जिस परिवार के व्यक्ति दूसरे शहर से अपनी व्यक्तिगत कार से मरीज को लेकर दिल्ली एम्स अस्पताल जाते हैं और मरीज को भर्ती के बाद लम्बे समय तक हॉस्पिटल में यदि रुकना पड़े तो कार पार्किंग के रेट में पास सिस्टम का नियम एम्स हॉस्पिटल संस्थान को निर्धारित करना चाहिए। क्योंकि 12 रुपये घन्टें के हिसाब से 24 घण्टे के 288 रुपये प्रतिदिन का होता है, अगर मरीज को 10 दिन या इससे अधिक हॉस्पिटल में रहना पड़े तो ऐसे में मरीज के परिवार को पार्किंग की मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

वैदिक सूत्रम चेयरमैन एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम शुक्रवार 16 फरवरी 2024 को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में अपने छोटे भाई प्रवीन कुमार गौतम को अचानक आपातकालीन स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या पैदा होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में 17 फरवरी 2024 को अपने छोटे भाई को पुनः एडमिट कराना पड़ा है। इससे पहले पंडित प्रमोद गौतम ने वर्ष 2023 में भी 14 अक्टूबर से लेकर 05 नवंबर तक 22 दिन तक अपने छोटे भाई को एम्स में भर्ती कराना पड़ा था, और 22 दिन के दिल्ली एम्स कार पार्किंग में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कार की पार्किंग के 6300 रुपए एम्स कार पार्किंग को दिए थे, इसलिए दिल्ली एम्स कार पार्किंग रेट के कटु अनुभवों को उन्होंने मीडिया के साथ साझा किया।

एस्ट्रोलॉजर पण्डित प्रमोद गौतम ने बताया कि दिल्ली एम्स में उनके छोटे भाई को आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या होने और पुनः एम्स हॉस्पिटल में 17 फरवरी 2024 को 10 दिन के लिए भर्ती कर लिया गया है अभी हॉस्पिटल में उनके छोटे भाई के स्वास्थ्य सुधार में कितना समय लगेगा इस सन्दर्भ में कुछ नहीं कहा जा सकता है। और उनकी व्यक्तिगत कार एम्स कार पार्किंग में खड़ी हुई है 12 रुपये घण्टे के हिसाब से रेट लिए जा रहे हैं, चाहे एक माह ही क्यों न कार खड़ी हो, पास का कोई सिस्टम लागू नहीं है अभी तक एम्स की तरफ से ऐसे में मरीज के परिवारों को पार्किंग की लंबी रकम चुकानी पड़ती है। ये एक गम्भीर समस्या है।

Dr. Bhanu Pratap Singh