आगरा। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में बैठे हुए कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर आधी रात करीब बारह बजे एक क्विड कार में चार लोग सवार होकर शाहदरा की तरफ से आ रहे थे। जनहित हॉस्पिटल के सामने अचानक से उनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार रोड के बीच में मौजूद डिवाइडर से जाकर टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के वजह से उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कार के डिवाइडर से टकराने के बाद तेज आवाज हुई। जिसके बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि कार में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाकी तीन लोगों के मामूली चोट आई। जिनका इलाज पास के निजी अस्पताल में किया गया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025