कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय का ऐलान, मंगलवार को देंगे इस्तीफा

NATIONAL

कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि वह मंगलवार को जज पद से इस्तीफा दे देंगे.

जस्टिस गंगोपाध्याय ने राजनीति में आने की इच्छा जताई. उन्होंने भर्ती भ्रष्टाचार के मामलों में एक के बाद एक अहम फैसले दिए हैं. उन्होंने कई मामलों में सीबीआई जांच के भी आदेश दिये. इस बार वह जज पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. वह अगस्त में अवकाश ग्रहण करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ये फैसला बेहद अहम है. वह देश के राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश भी इस्तीफा भेजेंगे.

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने शिकायत की कि अदालत में रहने के दौरान उन्हें कई बार तृणमूल कांग्रेस द्वारा विभिन्न तानों का शिकार होना पड़ा. वह कभी-कभी व्यंग्यात्मक भी होते रहे हैं. बुरी बातें कही गई हैं. इतना ही नहीं, उन्हें ‘चुनौती’ के सामने खड़ा कर दिया गया है. कहा गया है कि उन्हें मैदान में आकर बोलना चाहिए.

जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, ”मैं मंगलवार को जज पद से इस्तीफा दे दूंगा. जज के रूप में कल मेरा आखिरी दिन है. उस दिन मैं न्याय का कोई कार्य नहीं करूंगा. कितने मामले आधे-अधूरे हैं जिन्हें मेरी सूची से हटा दिया गया है. फिर हम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मौखिक रूप से सूचित करेंगे. मैं मंगलवार को हमारे राष्ट्रपति को एक पत्र लिखूंगा. मेरा इस्तीफा पत्र पोस्ट करने के क्षण से ही प्रभावी होगा. यह संविधान और संविधान कानून का प्रावधान है. वह मंगलवार होगा. फिर मैं आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दूंगा.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh