14 जनवरी से पहले कभी भी जारी किया जा सकता है सीए फाइनल का परिणाम

14 जनवरी से पहले कभी भी जारी किया जा सकता है सीए फाइनल का परिणाम

Education/job

 

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल का परिणाम 14 जनवरी से पहले कभी भी जारी कर सकता है। ये उम्मीदवार नवंबर 2022 के अटेम्पट में शामिल हुए थे। विद्यार्थी ICAI की आधिकारिक पोर्टल icaiexam.icai.org से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। सीए फाइनल रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

ICAI ने सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन एक नवंबर को किया था। वहीं ICAI सीए इंटर परीक्षा का आयोजन दो और 17 नवंबर को किया गया था। दोनों ही परीक्षाएं आफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। सीए फाइनल रिजल्ट में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ ही प्रत्येक ग्रुप में अंकों की जानकारी, क्वालिफाइंग स्टेट्स और कुल अंकों की डिटेल होगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं। अब होमपेज पर सीए फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, पिन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। अब सीए रिजल्ट फाइनल स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अंत में सीए रिजल्ट फाइनल स्कोरकार्ड को डाउलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।