मुंबई में UP के CM योगी से मिलीं बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां, दुखड़ा रोया – Up18 News

मुंबई में UP के CM योगी से मिलीं बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां, दुखड़ा रोया

REGIONAL

 

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने मुंबई में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मीटिंग के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा है कि आज के समय में बॉलीवुड पर बायकॉट टैग लग गया है जिसे हटाना बहुत जरूरी है।

इसके अलावा सुनील ने कहा है कि बॉलीवुड में 99 फीसदी लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं इसलिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जो इमेज खराब हुई है उसे सही करना बहुत जरूरी है। इस मीटिंग में सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम और बोनी कपूर जैसे फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया।

बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अब रुकना चाहिए

सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से इस मीटिंग में कहा, ‘आज के समय में जो बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड चल रहा है उसे खत्म करने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी टोकरी में एक सड़ा सेब है इसका मतलब ये नहीं कि सब वैसे ही होंगे। हम सब ऐसे नहीं हैं।

हमारी स्टोरीज और म्यूजिक हमें दुनिया से जोड़ती है इसलिए फिल्म इंडस्ट्री पर अभी जो बायकॉट का कलंक लगा हुआ है उसे सुधारने की जरूरत है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप ये मैसेज पीएम मोदी तक भी पहुंचाएं।’

इन दिनों बॉलीवुड को बायकॉट ट्रेंड से गुजरना पड़ा है

सुनील शेट्टी का ये रिएक्शन तब आया है जब इस समय बॉलीवुड के खिलाफ काफी बायकॉट ट्रेंड देखने को मिल रहा है। हाल फिलहाल में शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

फिल्म के रिलीज को रोकने की बात की जा रही है। विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका ने जो ड्रेस पहनी है वो आपत्तिजनक है। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी बायकॉट ट्रेंड से गुजरना पड़ा था।
यूपी में फिल्म शूट करना चाहते हैं बोनी कपूर

फिल्म मेकर बोनी कपूर ने कहा है कि उन्हें यूपी में शूटिंग करके काफी मजा आया। उन्होंने कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री के लोग अब यूपी में फिल्मों की शूटिंग करते वक्त सेफ महसूस करते हैं क्योंकि सीएम योगी ने राज्य को क्राइम फ्री बना दिया है। मैं यूपी में पहले ही दो फिल्में बना चुका हूं और आगे भी बनाने की बनाने की सोच रहा हूं।’

यूपी को फिल्म फ्रेंडली स्टेट बनाने के लिए इंडस्ट्री के लोगों से मिले योगी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के मुंबई दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने यूपी को फिल्मों के लिए देश का सबसे फ्रेंडली स्टेट बनाने के लिए प्रसार-प्रचार किया। इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की।

Dr. Bhanu Pratap Singh