काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने 6 मई को कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की तारीख तय कर दी है. 6 मई को कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और श्रृंगार गौरी का निरीक्षण और वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्देश दिया है. वहीं इस मामले में सर्वे व वीडियोग्राफी रोकने के लिए अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव यासीन सईद ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश से गुहार लगायी है.
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव ने इसे रोकने के पीछे यह तर्क दिया है कि इस सर्वे से न केवल कोर्ट में चल रहे अन्य मुकद्दमों पर असर पड़ेगा बल्कि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था और शांति भी भंग हो सकती है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव यासीन सईद ने बताया कि हम वीडियोग्राफी व सर्वे कराए जाने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसा करने से कोर्ट में लंबित अन्य मामलों पर गहरा असर पड़ेगा पहले ही सर्वे से जुड़ा एक अन्य प्रकरण पहले से हाईकोर्ट में लम्बित है. जिस पर 30 मई तक सुनवाई स्थगित है.
उन्होंने कहा कि वह ज्ञानवापी के बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश करने का विधिक तरीके से विरोध करेंगे. इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इस मामले में पहले ही पुलिस कमिश्नर ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सहयोग करने का अनुरोध किया था, जिसे कमेटी ने सिरे से खारिज कर दिया.
-एजेंसियां
- Agra News: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुआ हिरण, वाइल्डलाइफ एसओएस ने इलाज कर वापस जंगल में छोड़ा - April 22, 2025
- Agra News: अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर बढ़ा विवाद, अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग - April 22, 2025
- Agra News: शादी के कुछ ही घंटों बाद ही बनारसी दुल्हन अपने परिजनों के साथ नकदी, सामान लेकर हुई फरार, पीड़ित दूल्हा पहुंचा पुलिस के पास - April 22, 2025