लखनऊ: वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को लखनऊ में भावनात्मक और श्रद्धामय वातावरण देखने को मिला। यह दिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर पुत्रों साहिबजादा बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की अल्पायु में दी गई महान शहादत को नमन करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गहरी आस्था के साथ पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को अपने शीश पर धारण कर कार्यक्रम स्थल तक ले जाकर नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास उन्हीं का बनता है, जिनके जीवन में त्याग और बलिदान का भाव होता है। उन्होंने कहा कि सिख समाज की समृद्धि और प्रगति के मूल में गुरु परंपरा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा है, जिसने सदियों से समाज को सही मार्ग दिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सिख समाज की भावना को सम्मान देते हुए 26 दिसंबर को, साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आज देश का शायद ही कोई ऐसा शहर या स्थान हो, जहां इस अवसर पर कार्यक्रम न हो रहे हों। स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में भी वीर बाल दिवस को लेकर विशेष आयोजन और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लंगर केवल भोजन नहीं, बल्कि हमारी गुरु परंपरा और संस्कारों का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत स्मृति को समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने दोहराया कि जो समाज और राष्ट्र त्याग, साहस और बलिदान के मूल्यों को आत्मसात करता है, वही इतिहास में अमर बनता है। वीर बाल दिवस ऐसे ही मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026