मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरेगा

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा।  अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा  विप्र चेतना यात्रा के तहत मथुरा कैंट स्थित ब्राह्मण धर्मशाला  हनुमान नगर  पर ब्रज मंडल प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं पीतांबर  शर्मा ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का ब्रज क्षेत्र में पुनर्गठन किया। जिसमें ब्रज प्रांत के अध्यक्ष के रूप में पं रमेश दत्त शर्मा एवं जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष भारद्वाज को समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने एकमत होकर चुना। सम्मेलन में युवा विप्रों द्वारा निकाली जा रही विप्र चेतना यात्रा को समाज  के लिए मजबूत स्तंभ बताया।

समय की आवश्यकता है यदि हम एक न हुए तो मिटा दिए जाएंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं पीतांबर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में निरंतर हो रही ब्राह्मणों की हत्या आज ब्राह्मण एकता को पुकार रही हैं। समय की आवश्यकता है यदि हम एक न हुए तो मिटा दिए जाएंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कृष्ण गोस्वामी राष्ट्रीय प्रवक्ता विहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि युवा महासभा के अध्यक्ष पं राजेश पाठक हमारी समाज के ऊर्जा का स्रोत है। ब्रह्म कीर्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज एवं मैथिल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी देश और समाज पर विपत्ति आई है ब्राह्मण एक होकर मुकाबला करने को तैयार हुआ है ।

मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए ब्राह्मण समाज सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा

महानगर अध्यक्ष पं चंद्रशेखर गौड़ संस्थापक राजेश पाठक एवं ब्रज क्षेत्र प्रवक्ता श्याम शर्मा ने कहा कि यह चेतना यात्रा विप्र समाज में एकता का संचार कर रही है। अति शीघ्र मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए ब्राह्मण समाज सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा हम योगीराज श्री कृष्ण की नगरी में अंडा मांस शराब को बर्दाश्त नहीं कर सकते इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष बालकिशन दीक्षित, आशीष शर्मा, बृजेश दत्त भारद्वाज, दीपक कौशिक, राजवीर दीक्षित, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, के के शर्मा, आशीष चतुर्वेदी, योगेंद्र उपाध्याय, मोनू गौतम, सुनील पाठक, राम प्रकाश शर्मा,  विनोद गौड़, महिला सभा की अध्यक्ष नीलम गोस्वामी मुनेश गौतम, संतोष भारद्वाज आदि उपस्थित थे

Dr. Bhanu Pratap Singh